दुनिया में कोरोना मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ये देश सबसे आगे, जानिए भारत का हाल

सेहतराग टीम

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस (Corona Virus Cov-19) लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनियाभर में 69,808,588 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इनमें 1,588,854 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां एक तरफ पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इसका इलाज ढूढ़ने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकारें और स्वास्थ्य विभाग कोरोना (Corona) से बचाव करने के लिए पूरी तरह से हरकत में हैं। यह तो रहा पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) के मामलों का आंकड़ा, आइए अब जानते हैं कि भारत में कितने मामले हैं।

पढ़ें- वैज्ञानिकों का दावा- ये दवा सिर्फ 24 घंटों में कर सकती है कोरोना का इलाज

भारत में कोरोना के कुल मामले (Total cases of corona in India):

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 356546 पहुंच चुकी है। एक्‍ट‍िव पीड़ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक 9357464 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 143019 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना (Corona) के कुल 9,857,029 कन्‍‍‍‍‍फर्म मामले पाए गए हैं।

दुनिया में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया में पिछले 24 घंटे में 6.26 लाख नए मामले सामने आए और 10,324 संक्रमितों की जान चली गई है। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है। बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है। इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, इटली, रूस, यूके, पोलांड, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए।

दुनिया में हुईं कुल मौतों में 54 फीसदी मौतें सिर्फ 6 देशों से हुई हैं। इस देशों में अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली शामिल हैं। वहीं दुनिया के 16 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 11 देश ऐसे हैं, जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई है।

कोरोना से मौतों के मामले में वर्तमान में 181,143 मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। 20,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (113,019), इटली (64,036), ब्रिटेन (64,026), फ्रांस (57,761), ईरान (51,949), स्पेन (47,624), रूस (46,453), अर्जेंटीना (40,668), कोलंबिया (38,866), पेरू (36,544), दक्षिण अफ्रीका (23,106), पोलांड (22,676) और जर्मनी (22,171) हैं।

इसे भी पढ़ें-

दांतों की सलामती चाहते हैं, तो इन चीजों का सेवन कम ही करें

सुबह खाली पेट सिर्फ 2 गिलास पानी पीजिए और सेहत को दीजिए ये 5 अहम फायदे

.

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।